30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौकरी व मुआवजे को लेकर रैयतों ने दी काम ठप कराने की चेतावनी

नौकरी व मुआवजे को लेकर रैयतों ने दी काम ठप कराने की चेतावनी

घाटोटांड़. जमीन के बदले नौकरी व मुआवजा को लेकर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के क्वायरी एसइ से प्रभावित बथानटांड़ के रैयतों ने प्रबंधन को ज्ञापन देकर 26 मई से काम ठप कराने की चेतावनी दी है. इस मामले को लेकर शनिवार को प्रभावित रैयतों की बैठक बथानटांड़ कब्रिस्तान के समीप हुई. इसमें आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गयी. बैठक में शामिल ग्रामीणों ने कहा कि डिवीजन के क्वायरी एसइबी में अधिग्रहित भूमि को लेकर टाटा स्टील प्रबंधन के साथ समझौता हुआ था, परंतु अभी तक उक्त समझौता के आधार पर नौकरी एवं मुआवजा नहीं दिया गया है. टाटा स्टील प्रबंधक को कई बार पत्राचार भी किया गया है. आठ मई को भी प्रबंधन को ज्ञापन देकर नौकरी एवं मुआवजा देने की मांग की गयी. यदि सात दिन में इस पर विचार नहीं किया गया, तो 26 मई से रैयत अपनी भूमि पर चल रही कंपनी के सभी कार्य को ठप करा देंगे. महाप्रबंधक को दिये गये ज्ञापन की प्रतिलिपि उपायुक्त सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी दी गयी है. बैठक में मो नूर, मो अरमान, मो शरीफ गुलाम रब्बानी, तारिक इकबाल, माे वाहिद, हरीश खातून, सूफेदा खातून, खैरून निशा, मो मुमताज, हैदर, सगीर, इम्तियाज, बशीर, मजलूम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel