फोटो फाइल 25आर-7- जॉब लेटर के साथ छात्र-छात्रा, नियोजन पदाधिकारी व सांसद प्रतिनिधि.
रामगढ़. रामगढ़ जिला अंतर्गत कुज्जू स्थित निष्ठा स्किल ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार को एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस, जिला नियोजन पदाधिकारी धनंजय कुमार, परियोजना सहायक कुलदीप कुमार सिंह मौजूद थे. इस अवसर पर कुल 37 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया गया. साथ ही 16 लाभार्थियों को घरेलू सिलाई मशीनें दी गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में निष्ठा स्किल की ओर से मनीष कुमार सिंह, अंकिता राय, एक्सेल डाटा सर्विसेज की ओर से अरविंद कुमार, सुशील कुमार, नेहा कुमारी सराहनीय योगदान रहा. मुख्य अतिथि धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि कौशल विकास योजनाओं का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार एवं रोजगार से जोड़ना है. सिलाई मशीन वितरण व जॉब ऑफर लेटर प्रदान करना रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य है. साथ ही इससे युवा आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी सार्थक करेंगे. यह पहल युवाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देती है. जिला नियोजन पदाधिकारी धनंजय कुमार ने कहा कि श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्लेसमेंट ड्राइव के तहत लाभार्थियों को जॉब लेटर दिया गया है. इससे इनको जीवन बदलने का अवसर मिलेगा. मौके पर संतोष कुमार, चंदन कुमार, कुलदीप कुमार, निशा देवी, शुभम कुमार, प्रिंस कुमार सिंह सहित छात्र-छात्रा मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी