रामगढ़. केंद्र सरकार की ओर से सरना धर्म कोड को लागू करने, जनगणना कार्य कराने की मांग को लेकर झामुमो रामगढ़ जिला समिति ने मंगलवार को सुभाष चौक के समक्ष धरना दिया. धरना की अध्यक्षता झामुमो जिला संयोजक मंडली के प्रमुख विनोद किस्कू ने की. विनोद किस्कू ने कहा कि केंद्र सरकार आदिवासियों को छलने व अधिकार से वंचित कर रही है. केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो ने कहा कि बिना सरना धर्म कोड को लागू किये झारखंड में जातीय जनगणना आदिवासियों को धोखा देना है. झामुमो नेता भुन्नू महतो ने कहा कि झारखंड सरकार ने विधानसभा से सरना धर्म कोड विधेयक को पारित कर दिया है. झामुमो नेता सोनाराम मांझी ने कहा कि झारखंड सरकार 11 नवंबर 2020 को विशेष सत्र आयोजित कर इस विधेयक को पारित कराया था. झामुमो नेता चित्रगुप्त महतो ने कहा कि झारखंड विधानसभा से पारित सरना धर्म कोड विधेयक को राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार के पास अनुमोदन के पास भेजा गया था, लेकिन वह अभी तक लंबित है. प्रदर्शन में सागीर हुसैन, महेंद्र मुंडा, हरिलाल बेदिया, बरतु करमाली, गीता विश्वास, महेश ठाकुर, खुर्शीद आलम, संतोष कुमार, गीता देवी, दीपक टुड्डू, मंतोष सिंह, सतीश मुर्मू, विजय किस्कू, सुशांत भारती, अशोक वर्मा, साजिद आलम, उदय अग्रवाल, सुशील कुमार, अरुण बनर्जी, नरेश हांसदा, गोरंग राय, इजहार अंसारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है