पूर्व विधायक अर्जुन राम की पुत्रवधू की घर वापसी की तैयारी गोला. रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक अर्जुन राम की पुत्र वधू ललिता देवी बहुत जल्द झामुमो में शामिल हो सकती हैं. इसकी तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा उनका परिवार है. झामुमो को बनाने में उनके ससुर अर्जुन राम ने खून-पसीना बहाया. वह उत्तरी छोटानागपुर के एकमात्र विधायक और पार्टी के स्टार प्रचारक थे. स्व बिनोद बिहारी महतो, गुरुजी शिबू सोरेन, शहीद निर्मल महतो, एके राय, कृष्णा मार्डी, शैलेंद्र महतो और शहीद सुनील महतो जैसे दिग्गज नेताओं के साथ मिल कर झामुमो को खड़ा किया गया. ललिता देवी ने कहा कि झामुमो हमारा अपना घर है. जैसे लोग कभी-कभी बाहर घूमने चले जाते हैं, वैसे ही हम कुछ समय के लिए बाहर थे. अब हम अपने घर झामुमो में वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं. झारखंड राज्य बनाने में उनके ससुर अर्जुन राम की अहम भूमिका रही. अगर उनका योगदान नहीं होता, तो यह राज्य बन ही नहीं पाता. ललिता देवी ने भरोसा जताया कि गुरुजी के पैतृक गांव नेमरा से लेकर रामगढ़ तक वे पूरी निष्ठा से जनता की सेवा करेंगी और झारखंडी अस्मिता की आवाज बनेंगी. गौरतलब हो कि ललिता देवी पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रामगढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं. उनके ससुर अर्जुन राम महतो रामगढ़ विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

