भुरकुंडा. आजादी की 79 वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर जिंदल स्टील के कर्मचारियों ने अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता के उपलक्ष्य पर प्रभावित सैनिकों व उनके आश्रितों के कल्याण के लिए दो करोड़ दिया है. पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद भारतीय सेना ने मई में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में घुस कर आतंकी ठिकानों को नष्ट कर भारत का मान बढ़ाया था. राष्ट्र के प्रति भारतीय सेना के इस सर्वोच्च योगदान पर जिंदल स्टील के कर्मचारियों ने स्वेच्छा से ड्यूटी के दौरान प्रभावित सैनिकों व उनके परिवार के कल्याण के लिए अपने एक दिन के वेतन का योगदान किया है. कुरुक्षेत्र के सांसद व जिंदल स्टील के चेयरमैन नवीन जिंदल ने नयी दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दो करोड़ रुपये का चेक सौंपा. श्री जिंदल ने कहा कि हमारे सैनिक हमारे राष्ट्र के सच्चे प्रहरी हैं. जिंदल स्टील परिवार का यह योगदान उनके सेवा-भाव को सम्मानित करने व उनके साथ-साथ उनके परिजनों के साथ खड़े होने का प्रयास है. जिंदल स्टील ने दिल्ली, ओडिशा व छत्तीसगढ़ समेत देश के 13 राज्यों के अस्पतालों को लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, राज्यों में जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन, उन्नत चिकित्सा सुविधाएं व महिला स्वयं सहायता समूहों को एक लाख से अधिक मास्क बनाने में सहयोग दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

