15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Crime News : फर्जी चेक से सरकारी खाते से 78 लाख रुपये निकले, बीडीओ ने रामगढ़ थाने में आवेदन देकर की शिकायत

रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के सरकारी बैंक खाते से दो फर्जी चेकों के जरिये 78 लाख सात हजार रुपये निकाल लिये गये. लेकिन, प्रखंड कार्यालय को इसकी भनक तक नहीं लगी, क्योंकि बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने चेक के सत्यापन के लिए प्रखंड कार्यालय से संपर्क ही नहीं किया.

crime news in jharkhand, ramgarh news in hindi रामगढ़ न्यूज : रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के सरकारी बैंक खाते से दो फर्जी चेकों के जरिये 78 लाख सात हजार रुपये निकाल लिये गये. लेकिन, प्रखंड कार्यालय को इसकी भनक तक नहीं लगी, क्योंकि बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने चेक के सत्यापन के लिए प्रखंड कार्यालय से संपर्क ही नहीं किया.

इधर, 18 लाख 75 हजार रुपये निकालने के लिए तीसरा फर्जी चेक भी बैंक में जमा किया गया. इस बार जब बैंक मैनेजर ने सत्यापन के लिए प्रखंड कार्यालय से संपर्क किया, तो पूर्व में हुए गबन का खुलासा हो गया. इस संबंध में बीडीओ एनी रिंकू कुजूर ने बुधवार देर रात रामगढ़ थाने में आवेदन दिया है, जिसमें गबन के दोषी बैंक पदाधिकारियों और जालसाज व्यक्तियों को चिह्नित कर उन पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रामगढ़ में सरकारी बैंक खाते से फर्जी चेकों के जरिये लाख रुपये निकाले से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

रामगढ़ पुलिस को दिये गये आवेदन में बीडीओ ने बताया है कि रामगढ़ प्रखंड कार्यालय का बैंक खाता देना बैंक में था. अब देना बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में हो गया है. बैंक की गाइडलाइन के अनुसार, मोटी रकम की निकासी या ट्रांसफर से पहले निकासी पदाधिकारी या नाजिर से सत्यापन कराया जाता है. दो फर्जी चेकों के जरिये 78 लाख सात हजार रुपये निकाल लिये गये, लेकिन निकासी से पहले चेक क्लियर करने के लिए बैंक ने प्रखंड कार्यालय को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी.

पहले चेक का सत्यापन देना बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक मनीष कुमार सिन्हा ने 29 जनवरी 2021 को किया. इसके जरिये 70 लाख 21 हजार रुपये सुहास काले के नाम से छत्तीसगढ़ के बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच में ट्रांसफर कर दिये गये. वहीं, दूसरे चेक का सत्यापन दो फरवरी 2021 को बैंक ऑफ बड़ौदा रामगढ़ के अधिकारी नूपुर छवि ने किया था.

Posted By – Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel