24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड बनेगा नया टूरिज्म व फिल्मिंग हब : मिस एशिया तान्या

झारखंड बनेगा नया टूरिज्म व फिल्मिंग हब : मिस एशिया तान्या

पतरातू. मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018 की विजेता तान्या मित्तल मंगलवार को झारखंड की अपनी यात्रा के दौरान पतरातू पहुंचीं. उन्होंने झारखंड राज्य के नैसर्गिक सौंदर्य, आध्यात्मिक समृद्धि व फिल्म निर्माण की संभावनाओं की सराहना की. ग्वालियर निवासी तान्या महज 19 वर्ष की आयु में खिताब जीत चुकी हैं. अब वह देशभर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. झारखंड दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड को लेकर जो धारणा थी, वह यहां आकर पूरी तरह बदल गयी है. जिस तरह के पाइन फॉरेस्ट हम कश्मीर में देखने जाते हैं, वैसी ही प्राकृतिक छटा झारखंड में भी है. रांची व उसके आसपास न केवल सुंदर हिल स्टेशन हैं, बल्कि शक्तिशाली मंदिर व आध्यात्मिक स्थलों की भरमार भी है. झारखंड में पर्यटन सुविधाएं अन्य हिल स्टेशनों की तुलना में किफायती है. इससे आम आदमी के लिए यह एक उपयुक्त पर्यटन स्थल बनता है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा विकसित किये जा रहे स्पिरिचुअल सर्किट की सराहना करते हुए कहा कि इसका भविष्य उज्ज्वल है. तान्या ने झारखंड में आगामी फिल्मों की शूटिंग का केंद्र बनने की संभावना जताते हुए कहा कि यहां की फिल्मिंग पॉलिसी, क्लीन वैलीज व प्राकृतिक सुंदरता झारखंड को बॉलीवुड के लिए अगला बड़ा डेस्टिनेशन बना सकते हैं. पर्यटन मंत्री की पहल इस दिशा में सराहनीय कदम है. जिस तरह कुंभ एक दुर्लभ संयोग होता है, उसी तरह झारखंड भी एक ऐसा स्थान है, जहां तीर्थ व अध्यात्म का संगम पहले से ही मौजूद है. तान्या ने स्पिरिचुअल टूरिज्म को लेकर समर्पण की भी तारीफ की. विश्वास जताया कि आने वाले एक वर्ष में न केवल देशभर से, बल्कि दुनिया भर से पर्यटक झारखंड का रुख करेंगे. वह पुनः 10 जून से चार दिवसीय दौरे पर पतरातू आयेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel