:गोला प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के कार्यकर्ताओं ने रखीं अपनी राय गोला. रामगढ़ जिले में कांग्रेस पार्टी ने संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं की भागीदारी को प्राथमिकता देते हुए जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. रविवार को रजरप्पा चौक स्थित गुनगुन प्लेस में आयोजित बैठक इसी कड़ी की हिस्सा रही. बैठक में जिलाध्यक्ष पद को लेकर रायशुमारी की गयी. इसमें गोला प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से आये कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी राय रखी. मौके पर एआइसीसी ऑब्जर्वर डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, पीसीसी ऑब्जर्वर के उप नेता राजेश कश्यप, दर्जा प्राप्त मंत्री ज्योति सिंह मथारू, जिला प्रभारी प्रदीप तुलस्यान, विधायक ममता देवी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. बैठक का संचालन अनुशासित माहौल में संपन्न हुआ. पर्यवेक्षक मंडल ने एक-एक कार्यकर्ता से उनकी राय जानी. प्रमुख नामों पर रही चर्चा : जिलाध्यक्ष पद के लिए कई नामों पर चर्चा हुई. इनमें पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो, शांतनु मिश्र, जाकिर अख्तर, अजीत करमाली और राजन करमाली शामिल थे. कार्यकर्ताओं ने अपनी-अपनी पसंद के उम्मीदवार का नाम सामने रखा. यह भी बताया कि कौन नेता संगठन को और अधिक मजबूत बना सकता है. ऑब्जर्वर ने रखी अपनी बात : एआइसीसी ऑब्जर्वर डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि संगठन की प्राथमिकता ऐसे जिलाध्यक्ष को चुनना है, जो सबको साथ लेकर चल सके और गुटबाजी से परे हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी रामगढ़ में मजबूत स्थिति में है, लेकिन इसे और सशक्त बनाने की जरूरत है. हम ऐसे नेता को जिलाध्यक्ष बनाना चाहते हैं, जो कार्यकर्ताओं का सम्मान करे. जनता का विश्वास जीते और पार्टी को मजबूती प्रदान करे. उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष को प्रखंड और पंचायत स्तर तक सक्रिय रहना होगा. जिलाध्यक्ष का चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष होगा : विधायक राजेश कच्छप विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि जिलाध्यक्ष का चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले ऐसे लोग जिला अध्यक्ष बन जाते थे, जिनकी पकड़ केवल प्रदेश नेतृत्व तक सीमित होती थी, लेकिन उनकी जमीनी पकड़ कमजोर रहती थी. इस बार हम प्रखंड और पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर रहे हैं. अब वही जिलाध्यक्ष बनेगा, जो जाति और धर्म से ऊपर उठकर संगठन को मजबूत बनायेगा. राजनीति और धार्मिक संगठन की कार्यप्रणाली अलग होती है. राजनीति में धार्मिक भावनाओं से ऊपर उठकर काम करना पड़ता है. संगठन को और सक्रिय बनाने की जरूरत : विधायक ममता देवी रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि जिले में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. अन्य दलों से सीधी टक्कर को देखते हुए संगठन को और सक्रिय बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयास में है. उन्होंने हाल ही में लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी द्वारा मतदाता सूची में गड़बड़ी के मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर वोट की रक्षा जरूरी है. हम लोगों को न केवल पार्टी की विचारधारा से अवगत करा रहे हैं, बल्कि उन्हें यह भी समझा रहे हैं कि लोकतंत्र में वोट का अधिकार कितना महत्वपूर्ण है. जल्द होगा औपचारिक ऐलान : बैठक में पर्यवेक्षक दल ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की राय लेकर प्रदेश नेतृत्व को भेजी जायेगी. इसके बाद औपचारिक रूप से जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जायेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस बार का चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष होगा और कार्यकर्ताओं की राय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी. मौके पर कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, सीपी संतन, बजरंग महतो, जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, खगेंद्र साव, भीम साव, केडी सिंह, जाकिर अख्तर, संजय साव, शहजाद खान, अजीत करमाली, संतोष सोनी, राजन करमाली, मनोज पुजहर, मनोज कुमार कोटवार, गुलाम सरोवर, गौरीशंकर महतो, मानिक पटेल, कमलेश कुमार महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

