13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजुलिया तालाब रोड जर्जर : गड्ढों में फंस कर गिर कर घायल हो रहे लोग

बिजुलिया तालाब रोड जर्जर : गड्ढों में फंस कर गिर कर घायल हो रहे लोग

पंकज सोनी, रामगढ़ रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र की बिजुलिया तालाब सड़क जर्जर हो गयी है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये है. स्थानीय लोगों ने गड्ढों में मिट्टी डाल कर सड़क को चलने योग्य बनाया था, लेकिन पानी के कारण मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गयी है. कीचड़ व गड्ढों में फंस कर प्रतिदिन लोग दोपहिया वाहन से गिर कर घायल हो रहे हैं. सवारी गाड़ियां इस सड़क पर जाने से मना कर देती हैं. मां राणी सती दादी मंदिर भी इसी मार्ग में है. जर्जर सड़क के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी होती है. जर्जर सड़क की सूचना जिला प्रशासन, छावनी परिषद कार्यालय, स्थानीय विधायक व सांसद को दी गयी है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. बिजुलिया तालाब रोड स्थित चित्रगुप्त नगर में नाली का है अभाव : बिजुलिया तालाब रोड स्थित चित्रगुप्त नगर में नाली का अभाव है. इस मुहल्ले में लगभग 70 परिवार रहता है. मुहल्ले में नाली का निर्माण नहीं हुआ है. पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण बारिश के दिन में सड़क तालाब बन जाती है. इससे मुहल्ले के लोगों को काफी परेशानी होती है. पानी के कारण मच्छरों से लोग बेहाल हैं. क्या कहते हैं मुहल्ला के लोग : नशेड़ियों से होती है परेशानी : सुभाष प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि मुहल्ले में नशेड़ियों का जमावड़ा लगे रहता है. मुहल्ले में बिजुलिया तालाब के समीप शराब, गांजा व अन्य नशा करने वाले लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. लोगों ने प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है. जर्जर सड़क से श्रद्धालुओं को होती है परेशानी : यश वर्मा ने कहा कि यह मुहल्ला रामगढ़ शहर व जिले के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है. मुहल्ले में गायत्री शक्तिपीठ व चित्रगुप्त मंदिर और दुर्गा मंदिर है. मंदिरों में अनुष्ठान होता है. यहां रोजाना श्रद्धालुओं का आना -जाना लगे रहता है. सड़क खराब होने के कारण लोगों को परेशानी होती है. पानी निकासी नहीं होने से परेशानी : मो शेख जावेद ने कहा कि मुहल्ले में लगभग 70 परिवार रहता है. मुहल्ले के लोगों ने अपने स्तर से पानी निकासी की व्यवस्था की है. नाली नहीं होने के कारण लोगों को काफी पेरशानी होती है. बरसात के पानी की निकासी नहीं रहने के कारण सड़क पर जल जमाव हो रहा है. इससे घरों से निकलना दूभर हो गया है. गड्ढे में तब्दील हो गयी है सड़क : निरंजन साव ने कहा कि बिजुलिया मोड़ से चित्रगुप्त नगर आने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. इस सड़क से लोगों और वाहनों को चलने में काफी परेशानी हो रही है. टोटो व ऑटो जैसी सवारी गाड़ियां बिजुलिया तालाब रोड से चित्रगुप्त नगर आने में कतराती है. इससे लोगों को सामान घर तक पहुंचाने और आने-जाने में परेशानी होती है. तालाब की चहारदीवारी टूट जाने से परेशानी : रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि तालाब की चहारदीवारी कई जगहों से टूट गयी है. इसका इस्तेमाल गलत लोग रास्ते के रूप में कर रहे हैं. चहारदीवारी टूटने के कारण चित्रगुप्त नगर में बाइक की चोरी, घर से सामान की चोरी जैसी घटनाएं बढ़ गयी हैं. इस चहारदीवारी की मरम्मत कराने की आवश्यकता है. जलजमाव से परेशान हैं लोग :अमित कुमार ने कहा कि पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सड़क पर जलजमाव हो जाता है. लोगों को घरों से जाने में परेशानी होती है. मुहल्ले में गंदगी की भी सफाई नहीं होती है. स्थानीय लोगों ने सभी समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel