रामगढ़. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को सीएस कार्यालय में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने दीप जला कर किया. जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. मौके पर सीएस डॉ महालक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि जागरूकता रथ द्वारा पूरे जिले में तंबाकू के हानिकारक प्रभाव का प्रचार -प्रसार किया जायेगा. सिविल सर्जन ने बताया कि हमें सबसे पहले स्कूल के आसपास अभियान चला कर तंबाकू बिक्री न हो, इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए. जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ तूलिका रानी ने बताया कि इस वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस का थीम तंबाकू दिखावे का दम, इरादों में जहर, आकर्षण के पीछे का खतरनाक सच को उजागर करना है. कार्यक्रम के दौरान जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सहित चिकित्सक व अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है