गिद्दी. सतर्कता जागरूकता अभियान का समापन बुधवार को अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में हुआ. इसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक सत्यजीत कुमार ने की. समापन समारोह में चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, रंगोली प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. अपशिष्ट सामग्री से गिद्दी में मेक इन इंडिया का लोगो निर्माण करने के लिए चंदन यादव सहित चार कर्मी व एक अधिकारी को पुरस्कार दिया गया. अरगड्डा महाप्रबंधक सत्यजीत कुमार ने कहा कि सतर्कता केवल एक सप्ताह तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए. इस अवसर पर राजीव कुमार, नासिर तौहीद, दीनाकृष्ण साहू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

