12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को किया रवाना

डीसी ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को किया रवाना

आम लोग पौष्टिक आहार व स्वस्थ जीवनशैली के प्रति होंगे जागरूक 16 अक्तूबर तक चलेगा राष्ट्रीय पोषण माह, होंगे कई कार्यक्रम रामगढ़. जिला समाहरणालय परिसर से मंगलवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन 17 सितंबर से 16 अक्तूबर तक किया जा रहा है. कुपोषण मुक्त झारखंड के निर्माण के उद्देश्य से इस रथ को रवाना किया गया है. कहा कि जिले में आम लोगों को पौष्टिक आहार व स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों व आम लोगों को राष्ट्रीय पोषण माह के उद्देश्य सहित पोषण से संबंधित जानकारी दी जायेगी. उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो से रथ के रोस्टर व रूट की जानकारी ली. अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीडीसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक उपस्थित थे. गौरतलब हो कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसमें मोटापा कम करने, प्रारंभिक बाल्यावस्था की देखभाल व शिक्षा, एक पेड़ मां के नाम, पोषण में पुरुषों की भागीदारी, लोकल फोर वोकल, पूरे माह के दौरान पौष्टिक आहार, स्वस्थ जीवनशैली और संतुलित पोषण हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel