23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थानीय युवाओं के लिए वरदान है आइटीआइ

गोला के केनके स्थित झारखंड गवर्नमेंट टूल रुम आइटीआइ गोला में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया.

गोला : गोला के केनके स्थित झारखंड गवर्नमेंट टूल रुम आइटीआइ गोला में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया. जिसमें जमशेदपुर के ब्रेक्स इंडिया लिमिटेड (टीवीएस ग्रुप) कंपनी में 52 छात्रों का चयन किया गया. इंचार्ज अभिषेक तिवारी ने कहा कि यह संस्थान स्थानीय युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. उन्होंने बताया कि यहां छात्रों को फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर कार्स का एक वर्ष प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके बाद इनका देश के विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट कराया जाता है. इससे छात्रों को प्रशिक्षण के साथ रोजगार भी मिल रहा है. उन्होंने बताया फिटर ट्रेड के 18, टर्नर ट्रेड के 14, मशीनिस्ट के 11, वेल्डर ट्रेड के पांच एवं एक वर्षीय मशीनिस्ट ट्रेड के चार छात्रों का चयन हुआ. चयनित सभी छात्रों को शीघ्र ही कंपनी में ज्वाइन करने की अपील की गयी. इस दौरान टीवीएस ग्रुप के पदाधिकारियों ने संस्थान का भ्रमण किया संस्थान में उपलब्ध अत्याधुनिक उपकरणों को देख काफी प्रभावित हुए. ट्रेनिंग ऑफिसर अतुल सौरभ ने चयनित की उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर संस्थान के प्रशिक्षक चंदन कुमार, संदीप कुमार, बिनीत लिंडा, अभिषेक कुमार, सुदीप गारी, बलराम कुमार, धनजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel