फोटो फाइल 15आर-9: कार्यक्रम में उपस्थित विधायक व अन्य. बरकाकाना. श्री हनुमान जयंती के अवसर पर श्रीश्री प्राचीन हनुमान मंदिर अखरा हेहल में मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया. आयोजन को लेकर गांव के महिला-पुरूष आयोजन स्थल से जय माता दी के जयकारे के साथ माता वैष्णो देवी मंदिर रामगढ़ पहुंचे. जहां पूजा-अर्चना कर अखंड ज्योत से दीप प्रज्ज्वलित कर माता के जयकारे के साथ वापस कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें. जहां पंडित राकेश इंद्रगुरु द्वारा मुख्य यजमान बिगन बेदिया, खिलेश्वर प्रजापति को पूजा-अर्चना करायी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो, आजसू पिछड़ा वर्ग महासभा के अध्यक्ष हरिरत्नम साहू उपस्थित थे. विधायक श्री चौधरी ने कहा कि सनातन संस्कृति व संस्कार को सहेजने व आगे बढ़ाने में सबकी भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि भजनों के माध्यम से हम सभी ईश्वर को याद कर अपनी हाजिरी लगाते है. रात भर प्रभु के भक्ति में झूमना सौभाग्य की बात है. भजन गायिका प्रीति पांडेय द्वारा गणेश वंदना के साथ जागरण की शुरुआत की. श्री महतो ने कहा कि जागरण भक्ति भावना को जगाने का काम करता है. जिसके बाद गीतों में मां की महिमा का बेहद भावुक वर्णन किया. इस दौरान गायिक प्रिया, गायक चंदन द्वारा लाल चुनरी सितारों वाली, जय मां अष्ट भवानी, श्याम मेरो है गोपाल मेरो……..आदि गीतों की प्रस्तुति देकर रात भर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया. वही रवींद्र झांकी ग्रुप द्वारा नरसिंह अवतार, शिव विवाह, औघड़ नृत्य, श्रीकृष्ण लीला आदि पौराणीक कथाओं पर जीवंत झांकी प्रस्तुत कर महौल को भक्ति मय कर दिया. मौके पर अमृत साव, रवि सिंह, बालकेश्वर सिंह, रविंद्र मुंडा, केशव प्रजापति, राजेंद्र बेदिया, खिलेश्वर प्रजापति, रवि सिंह, परमेश्वरी देवी, रामकुमारी देवी, नूनी देवी, पुनीता देवी, जितेंद्र प्रजापति, विपुल प्रजापति, सुनीता देवी, अनिता देवी, संजू देवी, तुनीता देवी, उर्मिला देवी, ललीता देवी, विपुल प्रजापति, सुषमा देवी, आशा देवी, सरिता देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है