बरकाकाना. खिदमत-ए-इंसानियत फेडरेशन के तत्वावधान में धार्मिक व आधुनिक की जानकारी पर आधारित इनामी प्रतियोगिता का आयोजन अंबाटांड़ में किया गया. आयोजन की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष रियाज अंसारी ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिनोवा भावे यूनिवर्सिटी हजारीबाग के हेड यूनिवर्सिटी डिपार्मेंट आफ एजुकेशन मो तनवीर यूनुस, विशिष्ट अतिथि डॉ सफी असलम परवेज, डॉ आफताब आलम, डॉ सैयद अल्तमश, डॉ तारिक हुसैन आदि उपस्थित थे. प्रतियोगिता के दौरान आयोजित परीक्ष में रामगढ़,बोकरो व हजारीबाग जिले के लगभग 900 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि प्रो मो तनवीर यूनुस ने कहा कि शिक्षा व ज्ञान एक प्रकाश है. यह एक ऐसी दौलत है जो कभी खत्म नही होती तथा समाज व पूरे विश्व को प्रकाशित करती है. उन्होंने कहा कि सफलता के लिये दीनी शिक्षा के साथ-साथ दुनियावी भी शिक्षा हासिल करना जरूरी है. अध्यक्षता कर रहे रियाज अंसारी ने कहा कि तालीम व इल्म से ही जीवन में कामयाबी हासिल होती है. यह अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर सही-गलत में फर्क करने का समझ देती है. यह न केवल स्वावलंबी बनाती है, बल्कि हर मुश्किल में राह दिखाकर इंसान को काबिल बनाती है. कोषाध्यक्ष सह दुर्गी पंचायत मुखिया मोकीम आलम ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के सपने को खिदमत ए इंसानियत फेडरेशन पंख देगा. मौके पर मुफ्ती अब्दुल कुद्दुस मिस्बाही, मुफ्ती फहीमुद्दीन मिस्बाही, डॉ वाजिद अली सकाफी, मौलाना सिद्दीकुल कादरी, परवेज आलम, शेरू कुरैशी, आजाद कुरैशी, मुख्तार आलम, मुफ्ती मो इजहार, मौलाना अनवर हुसैन, मौलाना इकबाल मिस्बाही, जमजम फतेहपुरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. इनामी प्रतियोगिता के प्रथम रहे बोकारो के अफसर रजा इनामी प्रतियोगिता में प्रथम अफसर रजा बोकारो, द्वितीय रेशमा खातून बोकारो तथा तृतीय शिफा आफरीन रामगढ़ रहीं. फेडरेशन द्वारा पहले क़ो 11786 रुपये, दूसरे क़ो 7786 रुपए व तीसरे विजेता क़ो 5786 रुपए शॉल, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, बुके आदि देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा टॉप टेन में हरीशा शबनम रामगढ़, तमन्ना परवीन उकरीद, रौनक जौहर पलानी रामगढ़, रेहान रजा लालपनिया, खुशी परवीन चैनगड़ा, कायनात परवीन पलानी, सना परवीन पिपरा, शामिया परवीन मुरपा रहे. इन सभी को भी मोमेंटो, प्रश्तीपत्र, बुके आदि देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

