37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली तार का इंसुलेटर फटा, दुकानदारों में हड़कंप

बिजली तार का इंसुलेटर फटा, दुकानदारों में हड़कंप

पतरातू. पीटीपीएस न्यू मार्केट में शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे जोरदार आवाज के कारण हड़कंप मच गया. लोग अपनी दुकानों से बाहर निकल आये. उन्हें पता चला कि ऊपर से गुजरे 33 हजार केवी के तार में लगा इंसुलेटर जोरदार आवाज के साथ फट गया है. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए लोगों ने विद्युत विभाग को मामले की जानकारी दी. इंसुलेटर फटने के कारण बिजली सप्लाई बाधित हो गयी. मालूम हो कि मुख्य सड़क के किनारे स्थित दुकानों के ऊपर से पीटीपीएस सब स्टेशन से सोलिया ग्रिड तक 33 केवी व 11 केवी के बिजली का तार गुजरा है. सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने मरम्मत का काम किया. इसके थोड़ी देर बाद ही जनता नगर स्थित ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण खराबी आ गयी. इसे दुरुस्त करने के लिए पूरे इलाके की बिजली काटनी पड़ी. करीब दिनभर बिजली व्यवस्था होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों के घरों में जलापूर्ति भी नहीं हो सकी. बिजली नहीं रहने के कारण फिल्ट्रेशन प्लांट से वाटर सप्लाई नहीं हो सका. मालूम हो कि पीटीपीएस क्षेत्र में बिजली व्यवस्था की स्थिति काफी लचर हो चुकी है. अक्सर अलग-अलग खराबी के कारण घंटों तक या कई दिनों तक बिजली गुल रहती है. बिजली के तार से पेड़ों की डालियां रगड़ खाती रहती है. हल्की हवा चलने पर भी तार टूट जाता है. इधर, मरम्मत कार्य करने के लिए विद्युत विभाग के कर्मियों को पर्याप्त संसाधन नहीं मिलने के कारण भी बिजली बहाल करने में अनावश्यक देर होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें