13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित कांडों को निष्पादन करने का दिया निर्देश

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता एसपी अजय कुमार ने की.

एसपी ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक फोटो फाइल 13आर-3- अपराध समीक्षा बैठक में एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी. रामगढ़. रामगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता एसपी अजय कुमार ने की. बैठक में जिले के सभी थाना व ओपी स्तर पर दर्ज अपराधों की समीक्षा की गयी. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि पुलिसिंग में संवेदनशीलता और जनसहभागिता को प्राथमिकता दी जाये. उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को शिकायत दर्ज कराने में डर महसूस नहीं होना चाहिए. शिकायतकर्ता को डांटना या भगा देना अनुचित है. पुलिस को सहयोगी और सम्मानजनक व्यवहार अपनाना चाहिए. बैठक में बताया गया कि जिले में लगभग 850 मामले लंबित हैं. एसपी ने निर्देश दिया कि इन मामलों का दुगुनी गति से निष्पादन किया जाये. महिला और बुजुर्गों से जुड़े मामलों में विशेष संवेदनशीलता बरतने की आवश्यकता है. महिला थाना को सशक्त बनाने पर भी जोर दिया गया. पासपोर्ट से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये गये, क्योंकि इस संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं. एसपी ने कहा कि पुलिस को नागरिकों को सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए, जिससे अपराध नियंत्रण और अनुसंधान में मदद मिलेगी. उन्होंने डायल 112 सेवा के प्रभावी उपयोग और नए कानूनों के पालन पर भी बल दिया. आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी के निर्देश दिये गये. बैठक में एएसपी गौरव गोस्वामी, डीएसपी चंदन वत्स, प्रशिक्षु डीएसपी फैजान अहमद, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर नवीन पांडेय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel