मांडू. एसएस प्लस टू हाई स्कूल, मांडू की छात्रा शामिया नाज ने 476 अंक प्राप्त कर रामगढ़ जिला में टॉप किया है. परीक्षा में 82 फीसदी से ज्यादा विद्यालय के छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. मांडू चट्टी की आजाद बस्ती की शामिया नाज को जिला में प्रथम स्थान मिला है. उसे 476 अंक मिला है. इस सफलता के बाद बधाई देने का तांता लग गया है. शामिया के पिता मो अशरफ फेरी कर गद्दा व रजाई बनाते हैं. मां गृहिणी हैं. सामिया नाज तीन बहन हैं. बड़ी बहन भी मैट्रिक की परीक्षा रांची संत अन्ना विद्यालय से दी थी. इसमें वह 91.2% अंक से उत्तीर्ण हुई हैं. शामिया नाज ने कहा कि वह बारहवीं की परीक्षा में इससे भी बेहतर परिणाम लाने का प्रयास करेंगी. कहा कि सभी विद्यार्थियों का सपना आइएएस अधिकारी बनने का होता है. मेरी भी इच्छा ईमानदार और सशक्त अधिकारी बन कर देश की सेवा करने की है. माता-पिता ने मेरा विशेष रूप से मार्गदर्शन किया. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. दूसरी ओर विद्यालय की छात्रा रूपा कुमारी ने 467 और रीतिका कुमारी ने 464 अंक प्राप्त कर जिला में छठा एवं सातवां स्थान हासिल कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है. विद्यालय के विद्यार्थियों की सफलता पर प्रधानाध्यापिका डॉ पाठक, सुनील कुमार, आभा नाग, धनंजय कुमार, श्वेता कुमारी, रेखा कुमारी, दिगंबर प्रसाद, किशोर कुमार, अरुण कुमार यादव, अजीत कुमार राम, संजीव कुमार, वेदनाथ मिश्र, मुखिया अनिता देवी, बालेश्वर भुइया, राजीव ने बधाई दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है