….15-20 दिनों से हाथियों को भगाने में जुटे वनकर्मियों की बढ़ गयी है परेशानी
कुजू. मुरपा व शिबू टोला में हाथियों ने शनिवार की रात उत्पात मचाया. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में भय है. पिछले 15-20 दिनों से हाथियों को भगाने में जुटे वनकर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. हाथियो ने मुरपा व शिबू टोला के जीवाधन महतो, खेदन महतो, अघनु महतो, प्रेम पटेल, शंभू पटेल, फिरंगी महतो, मुकेश महतो, नरेश महतो, राजू महतो, छेदी महतो, संदीप महतो, प्रदीप महतो, मनीष महतो, उमेश महतो, महेश महतो, हेमलाल महतो, कमलेश महतो के खेत में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. हाथियों ने चहारदीवारी को भी ध्वस्त कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड अभी भी मुरपा जंगल में जमा है. इधर, करमा उत्तरी पंचायत अंतर्गत बलिया नावाबांध में घनेनाथ महतो, करमनाथ महतो, महावीर महतो के खेत में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. वनकर्मियों ने बताया कि अतना-सिरका के जंगल से करीब 40-42 हाथियों के झुंड को बोंगाहारा जंगल की ओर भगाया गया है, लेकिन इसमें से लगभग 15 हाथी पुनः वापस आ गये हैं. रेंजर बटेश्वर पासवान ने कहा कि फसल नुकसान को लेकर मुआवजा राशि के लिए वनकर्मियों के माध्यम से फार्म वितरित किये गये हैं. वहीं, बंगाल और गोला से हाथी भगाने वाली टीमों के साथ विभाग पूरी तरह सक्रिय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

