…हाथियों के आने से क्षेत्र के लोगों में है दहशत चैनपुर. रामगढ़-बोकारो जिला के सीमावर्ती क्षेत्र तिलैया रेलवे फाटक होटल के समीप सोमवार की रात हाथियों ने दो युवकों को कुचल कर मार दिया. जगेसर बिहार थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों के शव को वहां से लाया. यहां से अंत्यपरीक्षण के लिए तेनुघाट भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, 40 से 42 हाथियों का झुंड तिलैया जंगल में देखा गया. इसी बीच, गांव के आठ से दस युवक हाथियों को भगाने के लिए पहुंचे. इसी बीच, हाथियों ने दो युवकों को कुचल कर मार दिया. भागने के दौरान तीन युवक घायल हो गये. मारे गये युवकों में प्रकाश महतो उर्फ मोटू (33 वर्ष, पिता बालेश्वर महतो) और चरकु महतो (32 वर्ष, पिता स्व टुनक महतो) शामिल हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को भगाने के लिए लाइट, मशाल व सभी चौक-चौराहा पर लाइट की व्यवस्था करने की मांग की है. हाथियों का झुंड यहां जमा है. ग्रामीणों व परिजनों ने वन विभाग पर लगाया आरोप : घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण राजेंद्र महतो, बालेश्वर महतो, शैलेश कुमार महतो, रेवालाल महतो, जयलाल महतो, पुनीत महतो, रामसेवक महतो, जीवाधन महतो, रामेश्वर महतो, बृजभूषण महतो, अशोक महतो, दिलीप महतो, अनिल महतो, मोहन महतो व गोपाल महतो ने बताया कि रात में वन विभाग के कर्मियों ने हाथी आने की सूचना दी थी. इसके बाद गांव से आठ से दस युवक रेलवे फाटक होटल के पास पहुंचे, लेकिन वन कर्मी नहीं पहुंचे. इसके बाद युवक जब घर लौटने लगे, तो हाथियों ने उन पर हमला कर दिया. इसमें गांव के दो युवकों की जान चली गयी. ग्रामीणों व परिजनों ने वन विभाग से नौकरी व मुआवजा देने की मांग की है. पहल नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. निराधार है आरोप : प्रभारी वनपाल अजीत कुमार मुर्मू ने कहा कि किसी भी ग्रामीण को सूचना देकर नहीं बुलाया गया है. जो आरोप लगाया गया है, वह निराधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

