गोला. गोला थाना क्षेत्र के कोचलाटांड़ डभातू में शुक्रवार को वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान फागू महतो की पत्नी सरुबाला देवी (34 वर्ष) के रूप में की गयी है. घटना के बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला ले गये. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि सरुबाला देवी खेत में काम कर रही थी. इसी बीच, बारिश होने पर वह खेत के बगल में आम के पेड़ में बारिश से बचने के लिए खड़ी थी. इस दौरान वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि वह मजदूरी करती थी. पति गोला डेली मार्केट में मजदूरी करते हैं. मृतक महिला अपने पीछे चार पुत्री को छोड़ गयी है. परिजनों ने बताया कि बड़ी पुत्री की शादी एक माह पूर्व हुई थी. स्थानीय ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, गोला निवासी निशांत मुंडा (12 वर्ष) वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गया. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है