यादव महासभा ने धूमधाम से की गोवर्धन पूजा, निकाली झांकी बरकाकाना. अखिल भारतीय यादव महासभा के तत्वावधान में बुधवार को मां बंजारी नगर स्थित यादव धर्मशाला में गोवर्धन पूजा की गयी. इसकी शुरुआत गो माता की पूजा-अर्चना से की गयी. पंडित दिवाकर पांडेय ने मुख्य यजमान राजेंद्र यादव से पूजा-अर्चना करायी. यादव समाज ने गो माता की आरती कर सुख-समृद्धि की कामना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हीरा गोप ने की. मौके पर पीतांबर दास, रमेश प्रसाद यादव, वंशीधर गोप, नेपाल यादव, कृष्णा गोप, एचएन यादव उपस्थित थे. पूजा-अर्चना के बाद यादव समाज ने श्रीकृष्ण के गोवर्धन पर्वत उठायी तस्वीर के साथ झांकी निकाली. झांकी यादव धर्मशाला से शुरू होकर रामगढ़ शहर के मेन रोड होते हुए थाना चौक पहुंची. यहां से वापस आयोजन स्थल पहुंची. यादव महासभा के रमेश प्रसाद यादव ने कहा कि यादव समाज देश की उन्नति में अपनी पूरी सहभागिता निभाता है. उन्होंने यादव समाज के लोगों को संगठित होने, शिक्षित बनने और अपने समाज के लिए आवाज बुलंद करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर गोप ने किया. मौके पर बैजू राय, गुड्डू यादव, सत्यनारायण यादव, ब्रह्मदेव प्रसाद यादव, पवन कुमार यादव, चंदन गोप, लीलावती यादव, अशोक यादव, विक्कू यादव, महेश गोप, दीपक गोप, रोशन यादव, सनी यादव, तरुण यादव, मनोज गोप, जयंत गोप, शंकर यादव, विकास यादव, मनोज यादव, संजय यादव उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

