हेंसापोड़ा के पांडा टोला में चोरों ने ताला तोड़ कर घटना को दिया अंजाम गोला. गोला थाना क्षेत्र के हेंसापोड़ा पांडा टोला में चोरों ने दो मकानों का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर घर से सोने-चांदी के जेवरात और मूर्तियों सहित कीमती सामान ले उड़े. घटना की शिकायत पीड़ित मकान मालिक संतोष पंडा एवं सोमनाथ पंडा ने गोला थाना में दर्ज करायी है. मकान मालिक संतोष पांडा ने बताया कि उनके घर में उनकी बहन व मां रहती थीं. बहन तीर्थ यात्रा पर गयी थी. मां को वह गोला स्थित अपने आवास ले कर आये थे. शनिवार सुबह जब वह अपने पैतृक मकान पहुंचे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा, तो अलमीरा का ताला भी टूटा मिला. उसमें रखे सोने की अंगूठी, कान की बाली, चांदी की चूड़ी व पूजा की मूर्तियां गायब थीं. घर के कई सामान क्षतिग्रस्त पाये गये. पास में स्थित उनके चचेरे भाई सोमनाथ पंडा के मकान का ताला भी चोरों ने तोड़ दिया. उस मकान में रात में कोई मौजूद नहीं था. वहां से भी कीमती सामान की चोरी कर ली गयी. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने मामले की जांच की. जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये. इसमें चार अज्ञात अपराधी दो बाइकों से गांव में आते दिखे. उनके चेहरे ढके थे. यह घटना रात करीब एक बजे की बतायी जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

