रामगढ़/पतरातू. गांजा की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो युवकों को पतरातू पुलिस ने पकड़ा है. इनके पास से पांच बैग में रखे गये 14 पैकेट गांजा बरामद किये गये. इसका वजन करीब 26 किलो है. दोनों गांजा तस्कर गांजा को दिल्ली के जाकर सकरपुर चार खंभा, दिल्ली स्थित दुकान में पहुंचाने के लिए पतरातू रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वाले थे. इससे पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की जांच में वे लोग पकड़ लिये गये. गांजा ओड़िशा से रांची व फिर दिल्ली ले जाने की योजना थी. पकड़े गये दोनों गांजा तस्कर पेशेवर हैं. इनकी गिरफ्तारी गुरुवार को हुई. दोनों गांजा तस्कर शत्रुघ्न कुमार व लालू कुमार बिहार के रहने वाले हैं. इनमें से शत्रुघ्न कुमार वर्तमान में पीटीपीएस रोड नंबर दो खटाल निवासी है. शुक्रवार को रामगढ़ एसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अजय कुमार ने बताया कि गांजा तस्करी की गुप्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पतरातू रेलवे स्टेशन के विभिन्न मार्गों पर जांच अभियान चलाया. इसी दौरान गरेवाटांड़-पतरातू रेलवे स्टेशन मार्ग पर पुतरिया नाला के समीप जांच अभियान देख कर दोनों भागने लगे. पुलिस ने दोनों को दौड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ व जांच में इनके बैग से गांजा बरामद हुआ. युवकों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली का दुकानदार गांजा लेता है. उसके द्वारा ही उन्हें गांजा लाने के लिए भुवनेश्वर भेजा जाता था. इनके पास से पुलिस ने दो मोबाइल भी जब्त किया है. दोनों के खिलाफ पतरातू थाना में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. छापामारी में पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, अजीत कुमार, विक्रम तिग्गा, शिवा कच्छप शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है