10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्तिक पूर्णिमा पर रजरप्पा में गंगा महाआरती का आयोजन

कार्तिक पूर्णिमा पर रजरप्पा में गंगा महाआरती का आयोजन

रजरप्पा की गंगा आरती झारखंड की सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है : पूर्णिमा साहू बनारस के घाट जैसी भव्यता देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु. रजरप्पा. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को रजरप्पा स्थित भैरवी नदी तट पर मां छिन्नमस्तिका सेवा समिति के तत्वावधान में गंगा महाआरती, भजन संध्या व भोग वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस वर्ष की गंगा महाआरती विशेष रही. इसे बनारस के आचार्यों की टीम ने संपन्न कराया. भजन संध्या में भजन गायिका शालिनी दुबे व झारखंड के गायक विवेक नायक ने अपनी मधुर आवाज में भक्ति रस घोला. जमशेदपुर की झांकी टीम ने मां गंगा की महिमा को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि रजरप्पा की गंगा आरती अब केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि झारखंड की सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है. यहां की भव्यता व श्रद्धा बनारस के घाटों की याद दिलाती है. समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने कहा कि रजरप्पा की गंगा महाआरती श्रद्धा, भक्ति व सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी है. इस अवसर पर एसडीएम अनुराग तिवारी, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रजरप्पा जीएम राजीव सिंह, हजारीबाग जीएम कल्याणजी प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार उपस्थित थे. आयोजन को सफलता बनाने में छोटू पंडा, सुभाशीष पंडा, सुबोध पंडा, चंद्रशेखर चौधरी, दीनदयाल कुमार, सुनील चक्रवर्ती, प्रीतम झा, सूरज वर्मा, अंकित सिंह, बबली सिंह, सचिन करमली, बिक्की महतो, छोटू केवट, सूरज कुमार, कृष्ण केवट, अरविंद जायसवाल, सुमित सिंह, विनीत यादव, प्रदीप महतो, ललन कुशवाहा, बबलू साव, नरेश कुमार का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel