30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

G-20 Summit: पतरातू डैम के आइलैंड पर गीत-संगीत का आनंद लेंगे डेलीगेट्स, लेक रिसोर्ट में एटीएस ने की मॉक ड्रिल

जी-20 समिट के दौरान विदेशी डेलीगेट्स के मनोरंजन के लिए पतरातू डैम के आइलैंड को चुना गया है. यहां संस्कृति कला विभाग द्वारा झारखंड के कलाओं से और परंपरागत गीत-संगीत व नृत्य से अतिथियों का मनोरंजन कराया जाएगा.

पतरातू (रामगढ़), अजय तिवारी. जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं. सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर नोडल पदाधिकारी व पर्यटन विभाग की निदेशक अंजली यादव ने पतरातू लेक रिसोर्ट पहुंचकर कार्यों का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार के लिए यह बड़ा आयोजन है. जी 20 शिखर सम्मेलन झारखंड में होना गर्व की बात है. डेलीगेट्स साइंस एवं टेक्नोलॉजी विभाग से होंगे. उनका सम्मान हमारी प्राथमिकता है. इस शिखर सम्मेलन में जी 20 देशों के अलावा अन्य देशों के साइंस एवं टेक्नोलॉजी से जुड़े डेलीगेट्स पहुंचेंगे. इनमें बड़ी संख्या में भारत के भी डेलीगेट्स रहेंगे.

कौन-कौन देश होंगे शामिल

झारखंड में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, चीन ,इंडोनेशिया, कोरिया, जापान, मैक्सिको, इटली, भारत, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, रूस, तुर्की, यूके, अमेरिका, यूरोपीय संघ के अलावा अतिथि देशों में बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, संयुक्त अरब, स्पेन, अमीरात आदि के प्रतिनिधि भाग लेंगे.

Also Read: IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, गढ़वा के नये डीसी बने शेखर जमुआर, प्रवीण टोप्पो को पलामू आयुक्त का प्रभार

लेक रिसोर्ट के आईलैंड पर होगा कार्यक्रम

जी-20 समिट के दौरान विदेशी डेलीगेट्स के मनोरंजन के लिए पतरातू डैम के आइलैंड को चुना गया है. यहां संस्कृति कला विभाग द्वारा झारखंड के कलाओं से और परंपरागत गीत-संगीत व नृत्य से अतिथियों का मनोरंजन कराया जाएगा.

Also Read: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन रेगुलर चेकअप के लिए चेन्नई रवाना, साथ में हैं सीएम हेमंत सोरेन

लेक रिसॉर्ट के नए भवन में एटीएस की टीम ने किया मॉक ड्रिल

जी 20 शिखर सम्मेलन में आने वाले अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एटीएस की टीम ने मॉक ड्रिल किया. जिससे सुरक्षा में किसी प्रकार की कमियां नहीं रह सकें. पतरातू लेक रिसॉर्ट के सरोवर बिहार, चिल्ड्रन पार्क, बोट क्लब समेत नए गेस्ट हाउस के सुंदरीकरण का कार्य जोरों पर है. दिन रात मजदूर कार्यों को पूरा करने में लगे हैं. नए गेस्ट हाउस पर लाखों के झूमर व बाज आकर्षण के केंद्र होंगे. नए गेस्ट हाउस के सभी कमरे डेकोरेशन कर तैयार किए जा रहे हैं. इसी नए वीआईपी गेस्ट हाउस में विदेशी मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है. गेस्ट हाउस में सात कोरिडोर बनाए जा रहे हैं. इनमें तस्वीरों के माध्यम से झारखंड के सभी पर्यटक स्थलों, तीर्थ स्थानों, औद्योगिक इकाइयों, वन क्षेत्रों, जलप्रपातो के अलावा झारखंड की कला संस्कृति से अवगत कराया जाएगा.

Also Read: झारखंड : शंकर ज्वेलर्स से 65 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, ज्वेलरी बरामद, 3 गिरफ्तार

डैम के संपूर्ण परिक्षेत्र को नो प्लास्टिक जोन बनाने का निर्देश

निदेशक पर्यटन निदेशालय से मिले निर्देश के बाद रामगढ़ की उपायुक्त ने संपूर्ण पतरातू डैम परिसर को नो प्लास्टिक जोन बनाने का निर्देश पतरातू पुलिस प्रशासन को दिया है. रामगढ़ उपायुक्त ने अंचलाधिकारी व पतरातू थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि रांची जिला से पतरातू वाले मुख्य सड़क मार्ग पर तथा पतरातू डैम परिसर के आसपास के सभी अस्थाई अतिक्रमण को 28 फरवरी के पूर्व हटाना सुनिश्चित करें. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने डैम परिसर के आसपास ठेला-गुमटी लगाने वाले को निर्देश दिया है कि वह अपनी दुकानें स्वतः हटा लें अन्यथा उन्हें बलपूर्वक हटा दिया जाएगा

ये थे उपस्थित

मौके पर कोडरमा डीडीसी ऋतुराज, जीटीडीसी महाप्रबंधक आलोक प्रसाद, एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी हलधर सेठी, अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे, जेटीडीसी पीआरओ राकेश शर्मा, कला संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता कन्हाई प्रसाद, कनीय अभियंता रवि कुमार, प्रबंधक लेक रिसोर्ट पतरातू अरुण कुमार, कृष्णा कुमार, थाना प्रभारी गौतम कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें