प्रदूषण सहित कई मुद्दों पर लोगों ने जताया असंतोष गिद्दी. ग्रामीणों के विरोध व हो-हल्ला के कारण सोमवार को गिद्दी में पर्यावरण जन सुनवाई कार्यक्रम स्थगित कर दी गयी. झारखंड प्रदूषण नियंत्रण परिषद के तत्वावधान में अनिंदिता स्टील्स लिमिटेड के डीआरआइ संयंत्र से जुड़े एकीकृत इस्पात संयंत्र के प्रस्तावित विस्तार को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जन सुनवाई में फैक्टरी प्रबंधन द्वारा विस्तार योजना, उत्पादन क्षमता व अन्य बातों की जानकारी दी गयी. जन सुनवाई में मुखिया राजेंद्र कुमार प्रसाद उर्फ राजू, करण बेदिया, पंसस मनोज महतो, रंजीत महतो, सुरेंद्र महतो, बिरेंद्र कुमार ने विरोध जताते हुए अपनी बातें रखी. पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कहा कि गिद्दी में नहीं, बल्कि फैक्टरी प्रभावित क्षेत्र में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए था. प्रदूषण के मुद्दे पर लोगों ने विरोध जताया. लोगों के विरोध को देखते हुए हजारीबाग के उप समाहर्ता भूमि सुधार राजकिशोर प्रसाद ने जन सुनवाई कार्यक्रम को स्थगित करने की घोषणा कर दी. जन सुनवाई कार्यक्रम में मांडू विधायक निर्मल महतो, पर्यावरण विभाग के चंदन कुमार, सुमित झा, एसएस बैठा, सीओ कमलकांत वर्मा, अजीत तिवारी, फैक्टरी प्रबंधन की ओर से केपी सिंह, संदीप सिंह, डीके वर्मा, सतीश शुक्ला, मनीषा शर्मा, मुखिया लखनलाल महतो, उमेश करमाली, नेमन यादव, तूफानी राम, तोकेश सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय, गुड्डू यादव, बिरजू साव, पप्पू सिंह, राजकुमार महतो उर्फ राजू, हीरा यादव, प्रभात कुमार, राजेश सिंह, अजय सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

