चार जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल व एक बाइक जब्त दो माह से दोनों पांडेय गिरोह के लिए कर रहे थे काम, जेल में बंद प्रकाश साव से टेलीग्राम एप से होती थी बातचीत प्रकाश साव के इशारे पर करते थे काम, बाइक के लिए प्रकाश ने दी थी 20 हजार रुपये विक्की राइन व आजाद अंसारी के खिलाफ पतरातू व गिद्दी थाना में कई मामले है दर्ज फोटो 17गिद्दी1-जानकारी देते थाना प्रभारी व गिरफ्तार अपराधकर्मी फोटो 17गिद्दी2-जब्त हथियार, कारतूस व मोबाइल गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी पुलिस ने पांडेय गिरोह के दो सदस्यों को गिद्दी सी क्षेत्र से गिरफ्तार कर सोमवार को हजारीबाग जेल भेज दिया है. उनदोनों के पास से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल व एक बाइक जब्त किया गया है. गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पांडेय गिरोह के सक्रिय सदस्य विक्की राइन व आजाद अंसारी हथियार के साथ क्षेत्र में घूम रहे हैं. इस सूचना के आधार पर उन दोनों को गिद्दी सी-रैलीगढ़ा माइंस के रास्ते से गिरफ्तार किया गया. उनकी तलाशी ली गयी. इस दौरान विक्की राइन के पास से एक देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल तथा आजाद अंसारी के पास से दो मोबाइल व अपाची बाइक जब्त किया गया है. दोनों होसिर गांव के रहने वाले हैं. गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि विक्की राइन पहले श्रीवास्तव गिरोह के लिए काम करता था. पूछताछ में विक्की राइन व आजाद अंसारी ने बताया कि जेल में बंद पांडेय गिरोह के प्रकाश साव के इशारे पर दो माह से इस गिरोह में काम कर रहे थे. जेल में बंद प्रकाश साव से आजाद अंसारी अपने मोबाइल से बातचीत करता था. इसके लिए वह टेलीग्राम एप का उपयोग करता था. प्रकाश साव ने आजाद अंसारी को बाइक खरीदने के लिए किसी के माध्यम से तीन माह पहले 20 हजार रुपया दिया था. आजाद अंसारी ने किस्त में अपाची बाइक खरीदी है. थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि विक्की राइन के खिलाफ सात तथा आजाद अंसारी के खिलाफ तीन आपराधिक मामले पतरातू व गिद्दी थाना में दर्ज है. विक्की व आजाद को वर्ष 2021 में गिद्दी पुलिस ने एक आपराधिक मामले में जेल भेजा था. वर्ष 2022 से वे दोनों जमानत पर है. विक्की राइन व आजाद अंसारी विकास कार्य में लगे क्षेत्र के अभिकर्ताओं व अन्य से रंगदारी वसूलने का काम करते थे. इसकी शिकायत पुलिस को कई बार मिली है. गिद्दी थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि आजाद अंसारी के मोबाइल से पैसे की लेन-देन भी कई बार हुई है. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी, एसआइ रथू उरांव, अश्विनी कुमार सहित पुलिस बल के कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

