गिद्दी. हरिदगढ़ा ने सांडी को पराजित कर पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता जीत ली. रबोध पंचायत के कुसुमडीह में शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच हरिदगढ़ा, ललपनिया बनाम सांडी, कुजू के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रही. इसके बाद ट्राइब्रेकर का सहारा लिया गया. हरिदगढ़ा की टीम ने सांडी को 3-2 से पराजित कर दिया. मुख्य अतिथि झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रमुख विनोद किस्कू, जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह, मुखिया उमेश करमाली, पंसस किनिया देवी ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया. मौके पर दीपक कुमार, नरेश हांसदा, रामकुमार वास्के, प्रमोद किस्कू, छोटू सोरेन, सूरज सोरेन, राजदेव सोरेन, अरूण सोरेन, करन सोरेन, प्रवीण हांसदा, बीजू सोरेन, रवि, सुनील, परमेश्वर सोरेन, छोटेलाल, शिवजी, भोला, गुड्डू, रोहित, हेमंत, सागर, रोशन, अशोक, अंकित, यशवंत, दीपक, कुलदीप, विजय, अमर, रंजीत, राजा, विशाल, किशोर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

