खेल से युवा जीवन में अनुशासन व आगे बढ़ना सीखेंगे : रोशनलाल भदानीनगर. आइजी ग्राउंड में चल रहे रामगढ़ जिला ए डिवीजन लीग फुटबॉल का फाइनल मैच रविवार को खेला गया. फाइनल मुकाबले में लॉकडाउन एफसी ने सन्मार्ग एफसी को 1-0 गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया. जितेंद्र महतो ने टीम के लिए एकमात्र गोल किया. जितेंद्र को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत किया. श्री चौधरी ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है. यह खुशी की बात है कि क्षेत्र के युवा खेलकूद की गतिविधियों से जुड़ रहे हैं. इससे वे जीवन में अनुशासन व आगे बढ़ना सीखेंगे. फुटबॉल संघ के सह सचिव आजाद अंसारी ने विधायक से आइएजी ग्राउंड का सुंदरीकरण कराने का आग्रह किया. मौके पर वेंकटेश फैक्ट्री के निदेशक हर्ष केडिया, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, संजीव बाबला, मोती सिंह, फुटबॉल संघ जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, अमरेश सिंह, योगेश दांगी, अनूप ठाकुर, अनूप सिंह, राजेश मंडल, राकेश सिन्हा, जोहरन करमाली, मिथिलेश टुडू, शिवलाल बेदिया, शशि कुमार, प्रदीप बेदिया, श्रीनिवास अग्रवाल, देवकुमार पंडित उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में मुस्तफा आजाद, आजाद अंसारी, चंद्रिका चौधरी, कमलेश बेदिया, दिलीप बेदिया, धर्मेंद्र बेदिया, मनोज गंझू, अब्दुल कादिर, परवेज आलम, सूरज बेदिया, धर्मेंद्र बेदिया, शेरा मुंडा का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

