एसवीएम में हुआ संकुल प्रमुख एवं संयोजकों की बैठक नोट : महत्वपूर्ण खबर फोटो फाइल : 12 चितरपुर ए – कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री व अन्य अतिथि फोटो फाइल : 12 चितरपुर बी – बैठक में शामिल संकुल प्रमुख व संयोजक रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में संकुल प्रमुख एवं संयोजकों की एक दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से शामिल विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री रामअवतार नारसरिया, विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा, प्रदेश मंत्री डॉ ब्रजेश कुमार एवं प्रांतीय समिति सदस्य डॉ भारती प्रसाद ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. तीन सत्रों में हुई बैठक में झारखंड प्रांत से 39 संकुल के संकुल प्रमुख एवं संयोजकों ने हिस्सा लिया. उदघाटन सत्र में अतिथि परिचय प्राचार्य उमेश प्रसाद ने कराया. अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया. इस दौरान छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत की. कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रदेश सचिव नकुल शर्मा द्वारा रखी गयी, जिसके माध्यम से संगठन को रीति और नीति अनुसार कार्यों की समीक्षा करने पर बल दिया गया. इसके बाद क्षेत्रीय मंत्री उत्तर पूर्व क्षेत्र रामअवतार नारसरिया द्वारा बुद्ध पूर्णिमा तथा अंतर्राष्ट्रीय नर्स डे की बधाई देते हुए नई शिक्षा नीति के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी. जिसमें क्लस्टर के अनुसार अपने – अपने संकुल के विद्यालयों की कमियों को पूर्ण करने पर विशेष बल दिया गया. समय-समय पर शिक्षकों के लिए अपग्रेडिंग असेस्मेंट का आयोजन भी किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संकुल के सभी विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं पर ध्यान देना आवश्यक है. प्रबंधकारिणी समिति की सक्रियता पर भी ध्यान देना तथा योग्यताओं के आधार पर इसका समय-समय पर आकलन एवं संकुल के सभी विद्यालयों को सरकारी तंत्र से भी जोड़ना आवश्यक है. प्रदेश मंत्री डॉ ब्रजेश कुमार ने पांच परिवर्तनों पर विशेष बल दिया. कार्यानुभव तथा योग्यताओं के आधार पर चयनित संकुल प्रमुख एवं संकुल संयोजक के तालमेल और सहमति से ही संकुल में कार्यों का निष्पादन हो. अपने क्षेत्र के संस्कार केंद्रों पर संकुल संयोजक तथा प्रमुख का ध्यान देना आवश्यक है. 100 वर्ष पूरे होने पर आरएसएस ने पांच परिवर्तन पर जो चर्चा की है, जिसका जमीनी स्तर पर उसका क्रियान्वयन करना है. द्वितीय सत्र में सभी संकुल प्रमुखों के द्वारा संकुल की योजना एवं उपलब्धियों पर चर्चा की गयी. वहीं समापन सत्र में क्षेत्रीय संगठन मंत्री उत्तर पूर्व क्षेत्र ख्यालीराम का उदबोधन हुआ. बैठक में मंच संचालन जमशेदपुर विभाग प्रमुख तुलसी प्रसाद ठाकुर ने किया. मौके पर विद्या विकास समिति के पूर्णकालिक कार्यकर्ता नीरज कुमार लाल, अखिलेश कुमार, राजेश प्रसाद, ओम प्रकाश सिन्हा, सुरेश मंडल, विवेक नयन पांडेय, रमेश कुमार, ब्रेन कुमार टुड्डू, ब्रजेश कुमार सिंह, रमेश कुमार सहित कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है