फोटो फाइल संख्या 26 कुजू सी: गिरफ्तार आरोपी कुजू. विभिन्न कांडों के फरार आरोपियों को एस ड्राइव के तहत कुजू पुलिस ने अभियान चलाते हुए गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. इस दौरान पुलिस ने मांडू थाना कांड संख्या 80 /2015 के वारंटी तीरथ करमाली पिता जयनाथ करमाली ग्राम तोपा कोलियरी, रामगढ़ थाना कांड संख्या 72/ 2020 के वारंटी कमलेश चौधरी पिता जोगेंद्र गिरी बोंगाबार, कुजू शिकायत क्रमांक- 79/ 2016 पीसी-33/एनबीडब्ल्यू नागेश्वर करमाली पिता मुंशी करमाली पिता नयामोड़ कुजू, मांडू थाना कांड संख्या 53/ 2022 के वारंटी विनय प्रसाद चौधरी पिता अखिलेश्वर चौधरी पता शिव नगर कॉलोनी भरेचनगर, मांडू थाना कांड संख्या 252/ 1999 वारंटी कारू सिंह उर्फ अशोक सिंह पिता स्व गौरी सिंह पता जरीडीह थाना इटखोरी जिला चतरा पुराने केस अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मौके पर ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी शामिल थे. फरार वारंटी को पुलिस ने भेजा जेल रामगढ़. समकालीन अभियान के तहत रामगढ़ पुलिस ने एक फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार वारंटी न्यू बगीचा कॉलोनी निवासी चंदन सोनी है. जो वर्ष 2011 से फरार चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है