केदला में ललन हांसदा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
केदला. केदला नगर स्थित फुटबॉल मैदान में मंगलवार को युवा संघर्ष क्लब झरना बस्ती ने तीन दिवसीय स्व ललन हांसदा मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया. मुख्य अतिथि झामुमो के जिला संयोजक मंडली प्रमुख बिनोद किस्कू व विशिष्ट अतिथि झामुमो के 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नरेश हांसदा, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष विजय किस्कू व जिला सह सचिव विश्राम मांझी उपस्थित थे. खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि यह अवसर बेहद खास है. इस मंच के माध्यम से खिलाड़ियों को अपना खेल प्रदर्शन करने का मौका मिला है. इस खेल में शामिल खिलाड़ी पूरे प्रदेश में क्षेत्र का नाम रोशन करें. उद्घाटन मैच एफसी क्लब कुंदू व एफसी क्लब कसियाडीह के बीच हुआ. इसमें एफसी क्लब कसियाडीह की टीम विजयी रही. टूर्नामेंट में क्षेत्र की 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. विजेता टीम को 31 हजार, बड़ा कप व जर्सी सेट, उपविजेता टीम को 21 हजार, छोटा कप व जर्सी व तीसरा स्थान रखने वाले टीम को 7500 रुपये, एक कप व जर्सी दिये जायेंगे. मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ी को तीन हजार नकद व मैन ऑफ द मैच के खिलाड़ी को एक हजार रुपये दिये जायेंगे. मौके पर डिओलाल हांसदा, रामकुमार मांझी, सकलदेव करमाली, भोला मुर्मू , फूलचंद हेंब्रोम, अनिल हांसदा, मुकेश हांसदा, संजय टुडू, राजेंद्र व रोहित कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

