संताली भाषा को लेकर सुइयाडीह गांव में ग्राम सभा का आयोजन,
गिद्दी(हजारीबाग). संताली भाषा को लेकर सुइयाडीह गांव में सोमवार को ग्राम सभा हुई. इसकी अध्यक्षता सोहराय किस्कू ने की. ग्राम सभा में संताली भाषा व इसकी लिपि ओलचिकी गांव से लेकर प्रखंड स्तर तक विस्तार करने पर चर्चा की गयी. ग्राम सभा में संताली भाषा व इसकी लिपि ओलचिकी की कक्षाएं ग्राम स्तर पर प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया. साथ ही स्कूल, पंचायत भवन व सामुदायिक स्थलों पर भाषा-संस्कृति जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया गया. ग्राम सभा में बताया गया कि युवाओं को ओलचिकी लिपि सिखाने के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. ग्राम सभा में झारखंड सरकार से संताली भाषा (ओलचिकी लिपि) को प्रदेश के सभी विद्यालयों में पढ़ाने और इसके लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली करने की मांग की गयी. ग्राम सभा में सोहराय किस्कू व रिंकू बेसरा ने कहा कि भाषा व लिपि हमारी पहचान का आधार है. इसे हर गांव तक पहुंचाया जायेगा. ग्राम सभा में टुडका टुडू, गोपाल मांझी, जितेंद्र हेम्ब्रम, बाबूराम टुडू, सोनाराम टुडू, राजेश वास्के, गोविंद टुडू, दीपा टुडू, अरूण टुडू, शुभम बेसरा, शांति मुर्मू, सरिता देवी, आरती किस्कू, नीलू वास्के, सुनीता देवी, सगमति देवी, शांति देवी, संगीता देवी, पैरो देवी, सावित्री देवी, दीपा हेम्ब्रम, रोशनी, प्रियंका, सुजाता, रेशमा किस्कू उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है