दुलमी. दुलमी प्रखंड के ग्राम होन्हे में मंगलवार को देवी मंडप का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हुआ. ढलाई कार्य की शुरुआत रामगढ़ जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने की. श्री महतो ने कहा कि देवी मंडप हमारे गांव की आस्था, एकता और परंपरा का प्रतीक है. ग्रामीणों की पहल और सहभागिता से यह धार्मिक स्थल फिर से जीवंत हो रहा है. मौके पर बिहारी महतो, रविकांत महतो, नरेश महतो, बालकृष्ण ओहदार, ललित पांडेय, तुलसी महतो, अमरलाल महतो, सुनील कुमार, अर्जुन महतो, सुदर्शन महतो, कार्तिक महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

