15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जवानों ने देश की एकता, अखंडता के प्रति समर्पण का दिया संदेश

जवानों ने देश की एकता, अखंडता के प्रति समर्पण का दिया संदेश

पतरातू में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पतरातू. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पतरातू थाना की ओर से खैरा मांझी द्वार से लेकर पटेल स्मारक स्थल तक दौड़ प्रतियोगिता हुई. इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, एएसआइ जसीमुद्दीन अंसारी, एसआइ अफजल हुसैन, एसआइ शिव कच्छप और एसआइ विक्रम तिग्गा ने एकता के संदेश के साथ दौड़ लगायी. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृष्ण कुमार, द्वितीय स्थान रोशन कुमार, तृतीय स्थान शिबू मुंडा और चतुर्थ स्थान नमन कुमार ने प्राप्त किया. विजयी प्रतिभागियों को इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह व थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता ने पटेल स्मारक स्थल पर पुरस्कृत किया गया. इसके बाद सीआइएसएफ की ओर से भी पटेल स्मारक स्थल से लेकर पीवीयूएनएल प्लांट गेट तक रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जवानों ने देश की एकता, अखंडता व राष्ट्रीय एकता दिवस के प्रति समर्पण का संदेश दिया. अधिकारियों ने कहा कि उनका उद्देश्य सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए देश की एकता व अखंडता को सशक्त बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel