बरकाकाना. पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेल मंडल डीआरएम अखिलेश मिश्र ने बुधवार को बरकाकाना रेल प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया. स्पेशल सैलून से बरकाकाना पहुंचने के बाद स्टेशन प्रबंधक पीके गांगुली ने डीआरएम का स्वागत किया. अधिकारियों के दल ने स्टेशन परिसर के सभी स्टॉल, बुकिंग काउंटर, प्लेटफॉर्म, साफ-सफाई, स्टेशन प्रबंधक कार्यालय व यात्री विश्रामागृह का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. डीआरएम ने अमृत भारत योजना के तहत बरकाकाना स्टेशन में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य, न्यू पार्किंग एरिया, रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया. इसके बाद डीआरएम ने अधिकारियों के दल के साथ कंट्रोल कार्यालय के सभागार में बैठक की. बैठक में रैक लोडिंग-अनलोडिंग, सुरक्षित रेल परिचालन पर चर्चा की. मौके पर सीनियर डीओएम अंजय तिवारी, सीनियर डीइइ (ऑपरेशन) रजत कुमार सिंह, सीनियर डीएन थ्री सोनू कुमार, एडीआरएम (ऑपरेशन) विनीत कुमार, सीनियर डीइएन प्रदीप कुमार, सीनियर डीइएन मो अख्तर अली, सीनियर डीएसटीइ राममनीष कुमार पांडेय, सीनियर डीएससी अनुराग कुमार, बरकाकाना के डीटीएम राजहंस सिंह, एटीएम एसके पांडेय, आरपीएफ निरीक्षक टीएस अहमद, एके तिर्की व अमित प्रजापति मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है