भुरकुंडा. पतरातू प्रखंड के बुध बाजार शिवनगर से इमली गाछ छठ घाट तक डीएमएफटी फंड से बन रही पीसीसी सड़क में अनियमितता का मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों के विरोध के कारण दो दिन से काम बंद है. सड़क का निर्माण करीब 97 लाख की लागत से हो रहा है. शुक्रवार को आजसू पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सड़क में हुई अनियमितता की जांच की. प्रतिनिधिमंडल ने पाया कि सड़क को कम से कम छह इंच मोटा ढालना था, लेकिन इसे पांच इंच मोटा ही ढाला गया है. सड़क निर्माण में मिलायी गयी गिट्टी मानक के अनुरूप नहीं है. सीमेंट, गिट्टी व बालू के अनुपात में भी हेराफेरी हुई है. सड़क ढलाई के बाद पानी भी नहीं डाला जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने अनियमितता की जांच मेटेरियल लैब में कराते हुए संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कहा कि इस संबंध में वरीय अधिकारियों को पत्र लिखेंगे. प्रतिनिधिमंडल ने संवेदक के रवैये की भी निंदा की. कहा कि अनियमितता के खिलाफ आवाज उठाने वाले ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी संवेदक द्वारा दी जा रही है. इस मामले में संवेदक के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक विभागों में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में आजसू के प्रखंड सचिव विश्वरंजन सिन्हा, प्रखंड उपाध्यक्ष विश्वनाथ भुइयां, प्रखंड सह सचिव दिलीप महतो, पंचायत अध्यक्ष छोटू यादव, पंचायत सह सचिव बबलू भुइयां, अजय राम शामिल थे. अनियमितता बर्दाश्त नहीं : प्रखंड प्रमुख : डीएमएफटी फंड से विकास कार्यों में हो रही अनियमितता के बाबत पतरातू प्रखंड प्रमुख कौशल्या देवी ने कहा कि विकास कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. संवेदक तय मानक के अनुसार करें, ताकि विकास कार्य का लाभ जनता को लंबे समय तक मिल सके. उन्होंने अनियमितता मामले में वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है