रामगढ़. अनुमंडल कार्यालय के मीटिंग हॉल में अनुसचिवीय कर्मचारी संघ रामगढ़ की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति प्रशासनिक अधिकारी शिवनंदन प्रसाद सिंह ने की. इस बैठक में संघ भवन के संबंध में पर चर्चा की गयी. साथ ही संघ के पदाधिकारी के चुनाव एवं कल्याण कोर्स के संबंध में भी चर्चा की गयी. बैठक में संघ भवन बनाने को लेकर प्राथमिकता से पहल करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संघ के सचिव संजय प्रसाद, प्रशासी अधिकारी संजय बक्शी, तपेश्वर गोप, संदेश करमाली, योगेश कुमार गुप्ता, कैलाश मुंडा, राजेंद्र महतो, रामचरण करमाली, अजीत कुमार, मो युसूफ अहमद, विनोद कुमार दास, बालेश्वर करमाली, बिंदु बेदिया, राजीव रंजन, समर कुमार गुप्ता, विकास कुमार, कुमुंद टोपनो, सुरज साव, राजेश कुमार, विजय कुमार दास, भावेश आनंद, कुरबान अंसारी, ब्रजेश कुमार, विपूल चौधरी, जयमोद कुमार, जितेंद्र कुमार, सुषमा देवी, राकेश कुमार, मोहन कुमार दास, विजय रविदास, मो अनवर अंसारी, भीम महतो, मासुक अली मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

