30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धीमी रफ्तार के कारण सड़क निर्माण कंपनी को लगी फटकार

धीमी रफ्तार के कारण सड़क निर्माण कंपनी को लगी फटकार

उरीमारी. उरीमारी क्षेत्र के भारत भारती स्कूल से लेकर हेसाबेड़ा कांटा घर के आगे तक बन रही सड़क के मामले में स्थानीय प्रबंधन ने कठोर कदम उठाया है. मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ सीसीएल बरका-सयाल के जीएम अजय सिंह सड़क निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे. जीएम ने निर्माण कंपनी एफएनए प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि को फटकार लगायी. जीएम ने सात दिन में सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर कार्य का बिल रोक देने की बात कही. मालूम हो कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा इस सड़क का निर्माण कोयला ट्रांसपोर्टिंग के लिए कराया जा रहा है. सड़क का कार्य तय समय पर पूरा नहीं होने के कारण ट्रांसपोर्टिंग वाहनों को अभी भी दूसरे मार्ग से लंबी दूरी तय करके आना-जाना पड़ रहा है. इससे कोयले की ट्रांसपोर्टिंग में देर हो रहा है. इसका असर रेलवे साइडिंग से रैक लोडिंग पर भी पड़ रहा है. करीब डेढ किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर करीब 3.5 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. वर्तमान में सड़क का कार्य करीब 70 प्रतिशत पूरा होना बताया जा रहा है. इस सड़क से उरीमारी, बिरसा व न्यू बिरसा परियोजना से कोयला ट्रांसपोर्टिंग की जायेगी. मौके पर बिरसा पीओ सुबोध कुमार, उरीमारी पीओ दिलीप कुमार, इंजीनियर चंदन कुमार, निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel