25.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर देश की सेवा करने की है तमन्ना

भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर देश की सेवा करने की है तमन्ना

फिरोज खान, मांडू मांडू प्रखंड स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, मांडू की छात्राओं ने इंटरमीडिएट (आर्ट्स) में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है. विद्यालय की छात्रा निशा परवीन ने 446 अंक प्राप्त कर रामगढ़ जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. निशा परवीन के पिता मो मिराज नया मोड़ कुजू में जनरल स्टोर चलाते हैं. उनकी माता नफीसा खातून गृहिणी हैं. निशा तीन बहनों में सबसे छोटी हैं. उनकी एक बहन स्नातक की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं और दूसरी बहन स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं. निशा मैट्रिक परीक्षा में 94% अंक प्राप्त कर पब्लिक हाई स्कूल कुजू की टॉपर रही थीं. निशा का सपना आगे चल कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर देश की सेवा करनी है. निशा की वर्ग शिक्षिका सुनीता लकड़ा ने बताया कि निशा पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थी. हमेशा अनुशासित रहती थी. शिक्षक सुनील कुमार ने उन्हें अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया. विद्यालय की अन्य छात्राओं ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया : दीपिका कुमारी ने 431 अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान तथा जिला में सातवां स्थान प्राप्त किया. मनीषा कुमारी ने 425 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान तथा जिला में नौंवा स्थान हासिल किया. विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार ने कहा कि इस वर्ष आर्ट्स संकाय से कुल 212 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इनमें 117 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी, 76 द्वितीय श्रेणी तथा तीन तृतीय श्रेणी में सफल रही. विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका, शिक्षक सुनील कुमार, सुधा सुनीता लकड़ा, संजीव कुमार, सुभाष कुमार, किरण कुमारी, संगीता कुमारी, दिगंबर प्रसाद, किशोर कुमार ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel