13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसवीएम के बच्चों ने मारी बाजी

सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट के भैया-बहनों ने विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया

विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता फोटो फाइल : 25 चितरपुर ए – विजेताओं को सम्मानित करते प्राचार्य रजरप्पा. सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट के भैया-बहनों ने विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का मान बढ़ाया. इस उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में आयोजित वंदना सभा में सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. यह प्रतियोगिता 23 अगस्त को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिनगांव (रांची) में संपन्न हुई. इसमें रजरप्पा विद्यालय से शिक्षिका के नेतृत्व में 29 प्रतिभागियों ने विज्ञान, संगणक, संस्कृति बोध, संस्कृत, वैदिक गणित, त्वरित भाषण एवं मूर्तिकला जैसे विषयों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में संगणक किशोर वर्ग में हर्ष झा, माधवी पांडे और शिवम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वैदिक गणित बाल वर्ग में महेंद्र कुमार, शुभम भट्टाचार्य और दीपक कुमार प्रथम रहे. त्वरित भाषण तरुण वर्ग में आराध्या सेंगर ने भी प्रथम स्थान अर्जित किया. मूर्तिकला किशोर वर्ग में अंकित करमाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं विज्ञान तरुण वर्ग में दीपिका कुमारी, रजनी कुमारी और सुनिधि रंजन तृतीय स्थान पर रहीं. अंग्रेजी शिशु वर्ग में निशा गोराई, काव्या बक्शी और प्रणीता कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों की यह सफलता विद्यालय के अनुशासन और मेहनत का परिणाम है. इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ललन कुमार राय, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, सीएसआर नोडल अधिकारी आशीष झा सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel