गिद्दी. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) अभियान 4.0 के तहत अरगड्डा क्षेत्र के टोंगी क्लब में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका संचालन महाप्रबंधक सत्यजीत कुमार ने किया. महाप्रबंधक ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों व पेंशनधारकों को जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल माध्यम से जमा करने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. कार्यक्रम में 350 से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों व पेंशनधारकों ने भाग लिया. पेंशनधारकों को डिजिटल माध्यम से प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया भी बतायी गयी. पेशनधारकों ने इस सुविधा का लाभ उठाया और डिजिटल इंडिया के इस प्रयास की सराहना की. कार्यक्रम में सीएमपीएफ रांची रीजन एक के सेक्शन ऑफिसर अफरोज अहमद, अरगड़ा क्षेत्र के अधिकारी राजीव कुमार, रिचा, मनीष कुमार, रजत कुमार जायसवाल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

