जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक रामगढ़. जिला समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप महली ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न बैंकों द्वारा प्राप्त उपलब्धियों की जानकारी दी. उपायुक्त ने वार्षिक साख योजना के तहत बैंकवार किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी बैंक प्रबंधकों व प्रतिनिधियों को लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि सुनिश्चित करने काे कहा. केसीसी के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराये जा रहे लाभ की समीक्षा में उपायुक्त ने कृषि क्षेत्र में केसीसी का लाभ बढ़ाने, गाय, बकरी सहित अन्य पशुपालन योजनाओं से जुड़े लाभुकों के साथ-साथ मत्स्य पालकों को केसीसी के लाभ से जोड़ने काे कहा. उपायुक्त ने पीएमएफएमइ के तहत माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइज के तहत लाभुकों को चिह्नित कर लाभान्वित करने काे कहा. उपायुक्त ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए उपलब्ध ऋण में सुधार का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मुद्रा लोन योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को लाभान्वित करने को कहा. बैठक में उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, राजीव जायसवाल, अग्रणी जिला प्रबंधक, आत्मा के उपनिदेशक, एलडीओ आरबीआइ, डीपीएम जेएसएलपीएस, डीडीएम नाबार्ड, विभिन्न बैंकों के प्रबंधक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

