ओबीसी, एससी-एसटी छात्रों की लंबित छात्रवृत्ति के भुगतान की मांग की प्रतिनिधि, रामगढ़ आजसू छात्र संघ, रामगढ़ के तत्वावधान में बुधवार को शिक्षा के लिए भिक्षा की मांग को लेकर जनाक्रोश मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव व पीयूष चौधरी ने किया. जनाक्रोश मार्च जेल मोड़ छत्तर से निकल कर उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचा. इसके बाद आजसू छात्र संघ के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. झारखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर छात्रवृति की मांग की. मार्च में छात्र-छात्राओं ने हाथों में बैनर, पोस्टर, स्लोगन व छात्रवृत्ति भुगतान की प्रतियां ली थी. घेराव के बाद संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में लंबित 2024-25 छात्रवृत्ति का तत्काल भुगतान करने, ई-कल्याण पोर्टल पर सभी लंबित आवेदनों की स्थिति सार्वजनिक करने, पारदर्शी तथा समयबद्ध प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की गयी है. मार्च किसी पार्टी या व्यक्ति का आंदोलन नहीं है, यह लाखों विद्यार्थियों की पुकार है : सभा में छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि यह मार्च किसी पार्टी या व्यक्ति का आंदोलन नहीं है. यह उन लाखों विद्यार्थियों की पुकार है, जो बेहतर शिक्षा, समान अवसर और सुरक्षित भविष्य की चाह रखते हैं. शिक्षा के साथ अब अन्याय बर्दाश्त नहीं होगा. छात्र जिलाध्यक्ष देवा महतो ने कहा कि छात्रवृत्ति देनी होगी, अन्यथा यह आंदोलन जारी रहेगा. समाजसेवी सह युवा नेता पीयूष चौधरी ने कहा कि छात्रवृत्ति कोई दया नहीं है, यह छात्रों का उनका अधिकार है. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, ऋतुराज शाहदेव, राजेश महतो, मोहित यादव, विशाल प्रजापति, शुभम राणा, राहुल यादव, ऋतिक, राहुल सिंह, शिव, अंकित, आतिश, कृष पांडे, विशु नायक, रोहित सोनी, देवा महतो, दीपक शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

