18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संस्कृति को सहेज कर रखने की जरूरत है : संजीव बेदिया

संस्कृति को सहेज कर रखने की जरूरत है : संजीव बेदिया

साेहराय डाइर जतरा मेला का किया गया आयोजन. बरकाकाना. रामगढ़ नगर परिषद के वार्ड नंबर 21 के उरलुंग सामुदायिक भवन मैदान में साेहराय डाइर जतरा मेला का आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के हजारीबाग जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव पडहा प्रार्थना सभा नीरज मुंडा, प्रदेश धर्म गुरु राजेश लिंडा, रामगढ़ धर्मगुरु संदीप टोप्पो, छोटेलाल करमाली, वार्ड पार्षद गीता देवी, सनियारो बारला, नीता देवी, देवकीनंदन बेदिया, डॉ मनोज अगरिया, लोक नारायण राम, माधव करमाली, संजय करमाली, नेपाल विश्वकर्मा, प्रदीप करमाली, गोविंद बेदिया उपस्थित थे. परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना के साथ सरना झंडा को स्थापित किया गया. विशेष प्रार्थना सभा के माध्यम से सुख,शांति व समृद्धि की कामना की गयी. मुख्य अतिथि श्री बेदिया ने कहा कि अपनी संस्कृति को सहेज कर रखने की आवश्यकता है. अपनी संस्कृति से आने वाली पीढ़ी को अवगत करना जरूरी है. रांची के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप उरांव ने की. संचालन शिवनारायण बेदिया ने किया. मौके पर तूफान उरांव, सिकंदर लिंडा, प्रदीप बेदिया, सूरज बारला, दीनानाथ उरांव, अविनाश उरांव, अंकित उरांव, मुकेश मुंडा, सुभाष उरांव, रामविलास मुंडा, धनेश्वर उरांव, रमन बेदिया, महेश मुंडा, जतरू उरांव, रवींद्र मुंडा, रमेश बेदिया, मंगल उरांव, केंदुआ उरांव, विनोद उरांव, गीता देवी, विमल मुंडा, रामप्रसाद मुंडा, अनिल मुंडा, बरतू उरांव, संजय राम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel