पड़ोसी युवक ने दिखायी तत्परता, नयीसराय में पिता का हो रहा है इलाज गिद्दी. रामगढ़ जिला के अरगड्डा में मंगलवार सुबह क्वार्टर में करंट लगने से पिता घायल हो गये. उन्हें बचाने के दौरान पुत्र भी बिजली की चपेट में आ गया. पड़ोसी युवक ने तत्परता दिखायी और तुरंत बिजली मेनलाइन की स्विच काट दी. इसके बाद उन दोनों को नयीसराय अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिली है कि सिरका परियोजना में ओवरमैन के पद पर कार्यरत शिवशंकर कुमार सुबह में स्नान करने के बाद लोहे के तार पर टंगे गमछा को उतारने लगे. इसी दौरान तार में करंट दौड़ गया और वह इसकी चपेट में आ गये. उन्हें बचाने के दौरान पुत्र अंश कुमार उर्फ मोनू (17 वर्ष) भी करंट की चपेट में आ गया. हल्ला सुन कर पड़ोसी युवक वशिष्ठ नारायण वहां तुरंत पहुंचा. उसने अपनी तत्परता दिखायी. सबसे पहले बिजली की मेनलाइन की स्विच काट कर तार को अलग किया. शिवशंकर कुमार का इलाज नयीसराय, रामगढ़ में हो रहा है. यहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि बाहरी फॉल्ट से ही तार में विद्युत प्रवाहित हुई है. बिजली विभाग का कहना है कि क्वार्टर में ही बिजली का फॉल्ट होगा. इसके कारण तार में विद्युत प्रवाहित हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

