नीट पास विद्यार्थी भी सेना में बन सकते हैं डॉक्टर : कर्नल विकास रामगढ़. सीएम एसओइ गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में शनिवार को सेना मुख्यालय, रांची के तत्वावधान में सेना भर्ती से संबंधित कैरियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कर्नल विकास भल्ला, मेजर अभय मित्तल, सूबेदार एपी सिंह व अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन उपस्थित थे. सेना भर्ती कार्यालय रांची द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं को कर्नल विकास भल्ला, मेजर अभय मित्तल व सूबेदार एपी सिंह ने रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित तीनों सेनाओं थल, वायु व जल सेना के अंतर्गत सीडीएस, एनडीए, अग्निवीर जैसी भर्तियों से संबंधित जानकारी दी. कर्नल विकास भल्ला ने बताया कि नीट पास विद्यार्थी भी सेना में डॉक्टर बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए जीवन में अनुशासन अत्यंत आवश्यक है. अनुशासन के साथ ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने कहा कि मातृभूमि की सेवा करना हमारे जीवन का स्वर्णिम काल होता है. अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने कहा कि देश में एनसीसी कैडेट ए, बी व सी प्रमाण-पत्र के माध्यम से एनडीए व सीडीएस में सीधी भर्ती होकर युवा अपना कैरियर बना सकते हैं. मौके पर प्राचार्य डॉ संतोष कुमार अनल, वरीय शिक्षिका सुमित्रा कुमारी, एएनओ उपेंद्र कुमार, साबिर अली, लवली विनीता, मो मुस्तकीम, सोनिया टेटे, कविता चौधरी, धर्मेंद्र कुमार सिंह, कुंदन कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

