एसवीएम में आधुनिक और हाई-कॉन्फिगरेशन कंप्यूटर सेट का उदघाटन फोटो फाइल : 17 चितरपुर बी – कार्यक्रम में शामिल महाप्रबंधक व अन्य :- डिजिटल शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को सीसीएल रजरप्पा द्वारा सीएसआर के तहत प्रदत्त आधुनिक और हाई-कॉन्फिगरेशन कंप्यूटर सेट का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद, विशिष्ट अतिथि सीएसआर पदाधिकारी आशीष झा, विद्यालय के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, एसओपी मनोज कुमार, एसओसी विमल कुमार एवं प्राचार्य उमेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर इसका विधिवत शुभारंभ किया. महाप्रबंधक श्री प्रसाद ने कहा कि इस आधुनिक युग में पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर शिक्षा का महत्व काफी बढ़ गया है. सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर से कार्य लिए जा रहे है. उन्होंने कहा कि इस डिजिटल युग में छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है. कंप्यूटर शिक्षा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को संवारने में सहायक साबित होगी. प्राचार्य ने कहा कि यह लैब छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन साबित होगी. इससे पूर्व उपाध्यक्ष ने अतिथियों का स्वागत बुके और अंग वस्त्र देकर किया.संचालन शिक्षिका ज्योति राजहंस व धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है