फोटो फाइल 8आर-11: चार दीवारी निर्माण का कार्य को बंद कराते सीओ व अन्य. बरकाकाना. ओपी क्षेत्र के बुजुर्ग जमीरा मौजा स्थित मां बंजारी नगर में चल रहे चहारदीवारी निर्माण कार्य मंगलवार को सीओ पतरातू अशोक कुमार चौरसिया ने बंद करा दिया. सीओ द्वारा निर्माण कार्य कराने वाले लोगों से भूमि से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. वही एक पानी टैंकर को बरकाकाना ओपी परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया. बताया गया कि सीओ पतरातू को गैरमजरूआ भूमि पर जबरन निर्माण करने की शिकायत मिली थी. जिसके सत्यापन के लिये सीओ पतरातू, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, कर्मचारी दीपक कुमार, अमीन बालेश्वर महतो, बरकाकाना के एएसआई अरविंद सिंह व सशस्त्र बल के लिये मां बंजारी नगर पहुंचे थे. जहां भूमि से संबंधित कागजात की मांग की गयी. लेकिन निर्माण करा रहे लोगों द्वारा कागजात नही दिखाया गया. जिसके बाद काम बंद करा दिया गया तथा कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. ज्ञात हो कि मां बंजारी नगर में भू माफियाओं द्वारा गैरमरूआ भूमि को रैयती बता कर बड़े पैमाने पर बेच दिया गया है. कई बार इसकी शिकायत भी प्रखंड मुख्यालय से की गयी. शिकायत के बाद प्रखंड के पदाधिकारी द्वारा जांच की गयी. जिसमें गैरमजरूआ भूमि व सरकारी भूमि पर कब्जे की बात सामने आयी है. इस क्षेत्र में लोगों को रैयती भूमि का कागज दिखा कर भूमि को बेच दिया जाता है तथा दिग्भ्रमित कर गैरमजरूआ भूमि में काबिज करा दिया जाने का खेल वर्षों से चला आ रहा है. वही बाेरिंग कराने, कार्य शुरू कराने के लिये स्थानीय दबंगों द्वारा अड़गा डाल कर पैसों की वसुली करना आम बात हो गयी है. लोग भी दबंगों की खौफ तथा जीन भर की पूंजी लूट जाने के डर से शिकायत करने से कतराते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है